www.bestmediprice.com

बेस्ट मेडी प्राइस डॉट कॉम क्या है :-
बेस्ट मेडी प्राइस डॉट  कॉम एक ऐसी ऑनलाइन मार्केट प्लेस है जहाँ आप अपनी शॉप को रजिस्टर करते है और अपने स्टॉक को रेट के साथ अपलोड करते है।
इससे आप की शॉप ऑनलाइन हो जाती है और आप की शॉप को आप के जिले एवं आस-पास के कई जिलों के रिटेलर्स नर्सिंगहोम एवं डॉक्टर्स देख पाते है।
और वे अपनी आवश्यकता के अनुसार जब कोई  प्रोडक्ट  सर्च करते है तो वे आप की शॉप को भी देखते है। और वे आप को ऑनलाइन आर्डर बुक करते है।
इस तरह आप को ऑनलाइन सेल मिलती है। 
थोक दवा विक्रेताओं को क्या फायदे है :-
1. ऑनलाइन होने से आप अपनी पहुँच आपके तथ आस -पास के अन्य जिलों के रिटेल ब्यापारियों तक बानी रहती है।
2. आप की शॉप मार्केट में चाहे किसी फ्लोर पर हो, किसी भी लोकेशन पर हो, उसका असर आपके्यापार में कम हो      ायेगा।
3. छोटे ब्यापारी कम से कम पूँजी से अधिक मुनाफ़ा कमा सकते है।
4. आप अपनी शार्ट एक्सपायरी को यथा शीघ्र बेच कर अपने नुकसान को ख़त्म कर सकते है।
5. आप को बल्क परचेजर बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे।
6. आप की शॉप 24-घण्ट साप्ताह के सातो दिन ऑनलाइन खुली रहेगी, और आप को ऑनलाइन ऑर्डर्स मिलते रहेंगे।
मुझे बिल कैसे करना होगा :-
जब भी आप को ऑनलाइन आर्डर मिलेगा तो आप उसको अपने मौजूदा बिलिंग सॉफ्टवेयर पर बिल करेंगे।
मेरे माल का पेमेन्ट कैसे मिलेगा :-
ग्राहक आप की शॉप पर माल उठाने के लिये आएगा और आप को आप के माल का भुगतान करेगा।
माल की डिलीवरी कैसे देनी होगी :-
ग्राहक स्वयं कर माल की डिलीवरी लेगा।
मेरा स्टॉक बहुत ज्यादा है :-
अगर आप का स्टॉक काफी ज़्यादा है  तब भी उसे बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट में अपलोड कर सकते है।  उसके लिए ऑप्शन वेबसाइट में दिये गये है।
बार -बार स्टॉक अपडेट करना कठिन है :-
नहीं, यह बहुत ही आसान है , वेबसाइट स्वयं आप को शॉर्टेज  को बतायेगा और आप एक क्लिक से रेट और स्टॉक को अपडेट कर सकते है।
क्या सेल के बदले मुझे कोई कमीशन देना होगा :-
जी नहीं, इसके लिए आप को किसी भी प्रकार का कोई भी कमीशन नहीं देना है।  यह पूरी तरह से मुफ़्त है। आप को केवल वार्षिक सबस्क्रिप्शन चार्जेज रुपया  245 .00 देना होगा।
Please visit to our web site at www.bestmediprice.com   
                                                

Comments

Popular posts from this blog